मंत्री मिथिलेश आज करेंगे एक साथ 400 योजनाओं का मेगा शिलान्यास, तैयारी पूरी mantri

मंत्री मिथिलेश आज करेंगे एक साथ 400 योजनाओं का मेगा शिलान्यास, तैयारी पूरी 
           फोटो : मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर
गढ़वा : गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में गढ़वा प्रखंड के डुमरो,नारायणपुर गांव में एनएच 75 बाईपास के समीप बुधवार को एक साथ करीब 400 योजनाओं का मेगा शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं का शिलान्यास गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर करेंगे। इस मेगा शिलान्यास कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।
    जानकारी देते हुए मंत्री से ठाकुर ने बताया कि इस मेगा शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीण कार्य विभाग पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कल्याण विभाग, भवन निर्माण विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण नियोजन कार्यक्रम, लघु सिंचाई, भूमि संरक्षण एवं झारखंड शिक्षा परियोजना की लगभग 400 योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि योजनाएं बहुत सारी हैं। समयाभाव के कारण इनका शिलान्यास नहीं हो पा रहा था। अब एक ही साथ सभी योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वे शिलान्यास पर विशेष फोकस नहीं करते हैं। बल्कि जल्द से जल्द एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण हो यही उनकी प्राथमिकता होती है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa