आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो महिला सहित 4 लोग हुए घायल
मझिआंव- बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में आपसी घरेलू विवाद में हुई मारपीट के मामले में दो महिला समेत 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जबकि एक आंशिक रूप से घायल हुआ है। सभी घायलों का इलाज हेतु रेफरल अस्पताल मझिआंव लाया गया। जहां पर उपस्थित डॉक्टर कविता कुमारी एवं सहयोगी संतोष कुमार के द्वारा प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज हेतु गढ़वा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज कराने के पश्चात जितेंद्र यादव की 30 वर्षीय पत्नी सविता देवी, पति जितेंद्र यादव, एवं सास चंद्रावती देवी मुख्य रूप से शामिल हैं। जबकि ससुर जगन्नाथ यादव आंशिक रूप से घायल हैं। इस संबंध में घायल पुतोहू सविता देवी ने बताई की शुक्रवार की सुबह मेरे ससुर जगरनाथ यादव के द्वारा आम के पेड़ से आम लेने के लिए कहने पर मेरा नाबालिग पुत्र अजीत यादव 11 वर्ष, अंकुश यादव 9 वर्ष एवं 8 वर्षीय अनीश चंद्र यादव पेड़ के पास गया और वहां से आम लेकर घर आया। इसी बीच मैं अपने पुत्र को डांट फटकार कर रही थी। इसी दौरान मेरे पति जितेंद्र यादव, ससुर जगन्नाथ यादव, सास चंद्रावती देवी एवं दूसरी पत्नी अनीता देवी घर पर आए और आते ही मेरे तीनों नाबालिक बच्चे के सामने लाठी-डंडे एवं टांगी से पिटाई करना शुरू कर दी। जिससे मेरा सर फट गया। कही की मौके पर मेरे मैके से सगा भाई धर्मवीर कुमार यादव भी आया हुआ था। जो बचाव करने आए उनके साथ भी मारपीट की गई। इस संबंध में बताया जाता है कि तीन नाबालिग बच्चे के पिता जितेंद्र यादव अपने मन मुताबिक दूसरी शादी थाना क्षेत्र के लावा चंपा गांव निवासी भिखारी चौधरी के पुत्री अनीता देवी के साथ कोर्ट मैरिज किया है। तब से पहली पत्नी सविता देवी के साथ घरेलू झगड़ा झंझट होते आ रहा है। जबकि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के परसोडीह गांव निवासी सुभाष यादव की पुत्री सविता देवी की शादी 2007 में बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हूआ गांव निवासी जगन्नाथ यादव के पुत्र जितेंद्र यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के तहत शादी हुई थी। इसके बाद दूसरी शादी तीन नाबालिग बच्चे के पिता सह पहली पत्नी के पति जितेंद्र यादव ने अपने मन मुताबिक 18 मार्च 2023 को लावा चंपा गांव निवासी भिखारी चौधरी की पुत्री अनीता देवी के साथ शादी कर लिया। जबकि अनिता एक बच्चे की मां है। यहां तक की पहली पत्नी सविता देवी के साथ शादी संपन्न हुई थी तब से घर में पति एवं पहली पत्नी के बीच आपस में मनमुटाव एवं झाड़ा झंझट चल रहा था। इसके बाद पहली पत्नी सविता देवी ने अपने पति जितेंद्र यादव पर दहेज प्रथा का मुकदमा की जिस कारण जितेंद्र यादव को जेल जाना पड़ा। 30 मई 2023 को जेल से छूटने के बाद सविता देवी के साथ बराबर प्रताड़ित करते हुए मारपीट करना शुरू हो गया। साथ ही जितेंद्र यादव ने बताया कि पहली पत्नी बराबर झगड़ा झंझट करते रहती थी जिसके कारण इससे असंतुष्ट होकर मैं दूसरा शादी कर लिया। इधर ससुर जगन्नाथ यादव ने बताया कि पुत्र वधू सविता देवी एवं अपने बहन के पास आए उसके भाई धर्मवीर कुमार यादव ने मेरी पत्नी चंद्रावती देवी एवं पुत्र जितेंद्र यादव को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जबकि मुझे भी चोट लगी है। इधर बरडीहा थाना पुलिस मारपीट के मामले की जांच में जुट गई है।।