अगामी 27 जून को जनता अधिकार दिवस का किया जायेगा आयोजन, बीडीओ ने दी जानकारी bdo

बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में अगामी 27 जून को जनता अधिकार दिवस का किया जायेगा आयोजन,  बीडीओ ने दी जानकारी
सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने जानकारी दी है कि  अगामी मंगलवार 27 जून को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में जनता अधिकार दिवस का आयोजन किया गया है जिसमें बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र की  जनता जिसने अपना आवेदन किसी भी स्तर पर यदि उसने माननीय उपायुक्त के जनता दरबार में आवेदन दिया हो या फिर प्रखंड कार्यालय में ,अनुमंडल कार्यालय में या अपर समाहर्ता के कार्यालय में , यानी किसी भी स्तर पर अपना आवेदन दिया हो तो जनता अपने आवेदनों का हिसाब प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय ग्रामीणों के समझ सांझा करेंगे उक्त बातें बीडीओ श्री सहाय ने कहां साथ ही जनता दरबार में आये हुए आवेदनो पर क्या कार्रवाई किया है कि नहीं किया है इसका हिसाब जनता  लेगी
 यह आयोजन 27 जून दिन मंगलवार को प्रखंड कार्यालय भवन में जनता दरबार के साथ-साथ आयोजित किया गया है ।।।इस कार्यक्रम में जिला परिषद के  दोनों माननीय सदस्य, पंचायत समिति , प्रखंड प्रमुख ,उप प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि की मौजूदगी में प्रखंड प्रशासन जनता के आवेदनों का उनके द्वारा मांगे जाने पर हिसाब देगा।।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda