जिसमें विकास से संबंधित योजना की जानकारी सभी विभागों से क्रमशः लिया गया, जिसके अंतर्गत 15वें वित्त अंतर्गत ग्राम पंचायतों में जितने भी जलमीनार खराब हैं, उसे शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश सभी पंचायत सचिव को दिया गया तथा मनरेगा से संबंधित चल रही योजनाओं की जानकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से लिया गया। निर्देश दिया गया कि ग्राम पंचायतों में चल रही योजनाओं का कार्य 100% मजदूरों से कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी परिस्थिति में जेसीबी का उपयोग ना हो। बैठक में जेएसएलपीएस के बीपीएम से कार्य की जानकारी लिया गया।
साथ ही कहा कि कार्य धरातल पर दिखना चाहिए और महिला समूह को इसका लाभ मिलना चाहिए। बैठक में शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, उद्योग विभाग, प्रधानमंत्री आवास, अंचल के कर्मियों से कार्य की जानकारी लिया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में कुछ विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं थे जिस पर अध्यक्ष जी के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त किया गया तथा इसकी जानकारी उपायुक्त महोदय को करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद कुमार झा, अंचलाधिकारी मयंक भूषण, अंचल निरीक्षक सुशील तिवारी, सांसद प्रतिनिधि मिथिलेश तिवारी, चिकित्सा विभाग से डॉक्टर गौरव विक्रम, जेएसएलपीएस बीपीएम अंजनी कुमार, 20 सूत्री सदस्य अमित कुमार तथा प्रखंड के कर्मी उपस्थित थें।