मेगा शिलान्याश कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रखंडों/पंचायत के बूथ कमिटि, पंचायत कमिटि, प्रखंड कमिटि को दिल से धन्यवाद-- नितेश सिंह 20sutri

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
गढ़वा परिसदन भवन में
  गढ़वा जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि दिनांक 14.06.2023 को डुमरो-नारायणपुर, एन0एच075 बाईपास के समीप ऐतिहासिक मेगा शिलान्याश  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हम सभी प्रखंडों/पंचायत के बूथ कमिटि, पंचायत कमिटि, प्रखंड कमिटि को दिल से धन्यवाद एवं बघाई देते हैं।
गढ़वा जिला 20सूत्री उपाध्यक्ष ने यह भी कहा कि यह आपलोगों का मेहनत ही है कि हमलोग इतना बड़ा-बड़ा कार्यक्रम कर पाते हैं। यह मेगा शिलान्याश कार्यक्रम तो अभी झांकी है, अभी ढ़ेरों शिलान्याश करना बाकी है। अभी और बड़े-बड़े योजनाओं का षिलान्यास कार्यक्रम जैसे रंका-चिनियाँ पथ, रंका-रमकण्डा पथ, डिग्री कॉलेज एवं अन्य बड़े-बड़े योजनाओं का शिलान्याश कराना है जिसका तिथि अभी निर्धारित नहीं किया गया जल्द ही आपलोगों को तिथि निर्धारित कर इसकी सूचना दी जाएगी। उन्होंने यह भी बताया की माननीय मंत्री मिथिले कुमार ठाकुर जी सभी को आश्वस्त  कराना चाहते हैं कि हम किसी भी कार्यकर्ताओ को कहने का मौका नहीं देंगे कि हमारे पंचायत में काम नहीं हुआ हमारे मंत्री सभी पंचायतों के कार्यकर्ताओ  का ख्याल रखते हैं एवं सभी पंचायतों में छोटे-छोटे काम विधायक निधि मद से जनता के जरूरत के हिसाब से काम करा कर उस पंचायत का विकास कारने का काम कर रहे हैं हमारे मंत्री सभी पंचायतों को बारीकी से देख रहे हैं, पंचायत के सदस्यो को कहने का मौका नहीं दिया जाएगा कि हमें काम नहीं मिला या हमारे पंचायत में काम नहीं हुआ। आपसबों को एक बार फिर से इस मेगा षिलान्यास को सफल बनाने के लिए माननीय मंत्री जी के तरफ से ढेर सारी बधाईयाँ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa