गढ़वा 14 जून 2023:- सम्पूर्ण विकास की कुंजी राजनीतिक सत्ता मे है -जी सी दिनकर
आज राम दुलारी होटल गढ़वा में आयोजित बहुजन समाज पार्टी के गढ़वा विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यकर्ता समिक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष रहे झारखंड प्रभारी जी सी दिनकर ने कहा. उन्होंने राजनीतिक सत्ता मे हीस्सेदारी के लिए बहुजन समाज के लोगों को अपने वोट का सदुपयोग करना होगा एवं वोटों की रक्षा करनी होगी. समीक्षा बैठक को विशिष्ट अतिथि राम बाबु चिरगईया, प्रभारी झारखंड, प्रदेश अध्यक्ष श्री राजन मेहता, प्रदेश महासचिव मनिष कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव श्रीमती सूनिता देवी, पुनित अम्बेडकर, अरुण कुमार, नन्दा पासवान, शिवशंकर मेहता, शिवकुमार विश्वकर्मा, ब्रह्म देव राम, चन्द्रमा सिंह, कमलेश भुइहर, प्रदीप मेहता, राजेश राम, नथुनी राम, आदि ने संबोधित किया, बैठक में उपरोक्त के अलावा मोती राम, अशोक राम, शिवशंकर राम, चन्देश्वर राम, धर्मेंद्र ठाकुर, उमाशंकर राम, गणेश राम, कुन्दन राम, सुदीप कुमार सुमन, प्रभु राम, क्यास राम, अभय कुमार, सुनेश्वर राम, कमलेश राम, विपिन कुमार, संजय राम, दिलिप कुमार, निरंजन राम, संतोष प्रकाश गौतम, विनायक राम, महेंद्र राम, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता ज्ञानी राम तथा संचालन सुनील कुमार गौतम ने किया.