12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन
सोनू कुमार/लातेहार झारखंड
पलामू : पिछले छह माह से बंद बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन 03359/03360 का परिचालन 12 जून से पुन: शुरू होगा। इस संबंध में शुक्रवार को हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक रेलवे कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल व धनबाद मंडल को सूचना भेज दी गयी है। बीडीएम की सवारी झारखंड, बिहार और यूपी के लोगों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि उनके अथक प्रयासों के फलस्वरूप बरकाकाना-वाराणसी बीडीएम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03359/03360 का परिचालन 12 जून 2023 से पुन: शुरू हो जायेगा। इस संबंध में पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर जोन के कार्यालय द्वारा आज अधिसूचना भेज दी गयी है।गौरतलब है कि पलामू जिले व खासकर हुसैनाबाद अनुमंडल के लोगों द्वारा उक्त ट्रेन के पुन: परिचालन की मांग लगातार की जा रही थी। इस ट्रेन के पुन: परिचालन के लिए लोकसभा में भी मामला उठाया गया था और अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक रेलवे हाजीपुर, और सांसद ने व्यक्तिगत रूप से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर अनुरोध और पत्राचार किया गया था।
इस ट्रेन को दो मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रोक दिया गया था, जबकि वाराणसी में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण इसे फिर से 25 अप्रैल से 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। फिर से स्थगन अधिसूचना को 28 जून तक बढ़ा दिया गया था।