विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म के नाम पर 11,000 रुपया बिना रसीद दिए लिया जा रहा है जबकि आनलाइन रसीद मात्र 1350 का कट रहा है। news

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
गढ़वा:वनांचल कालेज ऑफ साइंस,फरठिया,गढ़वा,सत्र 2022-25 B.SC MLT part -1 के विद्यार्थियों से परीक्षा फार्म के नाम  पर 11,000 रुपया बिना रसीद दिए लिया जा रहा है जबकि आनलाइन रसीद मात्र 1350 का कट रहा है। जो विद्यार्थी क्लास भी किए हैं उनसे भी  अपसेंटी के नाम पर 4 से 5 हजार रुपया लेकर रसीद भी नहीं दिया जा रहा है। इससे पहले भी रजिस्ट्रेशन के नाम पर विद्यार्थियों से 4 हजार रुपया बिना रसीद दिए ली गई थी। इससे साफ पता चल रहा है कि कालेज प्रशासन द्वारा बड़े पैमाने पर विद्यार्थियों का आर्थिक शोषण किया जा रहा है। इस संदर्भ में त्वरित करवाई हेतु आम आदमी पार्टी,भवनाथपुर विधानसभा प्रभारी शंकर प्रिय राम चंद्रवंशी ने 31मई को नीलांबर पीतांबर विश्व विद्यालय,मेदिनीनगर  पलामू के कुल सचिव  को  तथा 02 जून को गढ़वा उपायुक्त से  व्यक्तिगत मुलाकात कर पूरे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए  आवेदन दिया है। सभी पदाधिकारी इस बात से अचंभित थे।
उन्होंने अविलंब इस संदर्भ में आवश्यक कारवाई करने का आश्वासन दिया है।  इस कालेज में कई आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थी भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस तरह के विषयों में केंद्र और राज्य सरकार को प्राइवेट स्कूल,कालेज की मनमानी पर विराम लगाना अति आवश्यक है।  अगर ऐसा हीं चलता रहा तो  इस महंगाई  में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चें उच्च शिक्षा  ग्रहण नहीं कर पाएंगे।  शंकर प्रिय  मां सरस्वती से प्रार्थना करते हुए कहते हैं मां कालेज प्रशासन को सद्बुद्धि दे और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ भूलकर भी खेलवार न करें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa