वैसे व्यक्ति जिनका आधार बनाए हुए 10 वर्ष व्यतीत हो चुका है, उनके आवश्यक सूचना adhaar

 विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा आधार पर परियोजना अंतर्गत आधार अद्यतन कराने हेतु जनहित में जानकारी निर्गत की गई है। उक्त जानकारी के आलोक में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा -सह- नोडल पदाधिकारी यूआईडी, गढ़वा द्वारा बताया गया है कि वैसे व्यक्ति जिनका आधार बनाए हुए 10 वर्ष व्यतीत हो चुका है, वैसे व्यक्ति स्वयं से अथवा  किसी नजदीकी आधार पंजीकरण केंद्र में जाकर अपने आधार को अद्यतन करा सकते हैं। साथ ही बताया गया कि जीवन को आसान बनाने के लिए आधार में अपना डेमोग्राफिक विवरण हमेशा अपडेट रखें।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa