एसीबी ने नगर परिषद के प्रधान सहायक और चालक को 10 हजार घुस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार, acb

एसीबी ने विश्रामपुर नगर परिषद के प्रधान सहायक और चालक  को 10 हजार घुस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार,
- एसडी निकासी के लिए ठेकेदार ओंकार सिंह से गिरफ्तार सहायक ने मांगा था घुस

पलामू एसीबी की टीम ने गुरुवार को जिले के विश्रामपुर नगर परिषद  के प्रधान सहायक अनिल कुमार और वहां के चालक जितेंद्र बहेलिया को 10 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। नगर परिषद के ठेकेदार ओंकार सिंह की शिकायत पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए प्रधान सहायक को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
 ठेकेदारओंकार सिंह ने बताया कि उनका एसडी ( सिक्युरिटी डिपॉजिट) की निकासी के लिए  प्रधान सहायक रिश्वत की मांग की थी। वे काफी दिनों से परिषद का चक्कर लगाकर थक चुके थे लेकिन बिना घुस लिए प्रधान सहायक एसडी रिलीज करने का नाम नहीं ले रहा था। तब उन्होंने एसीबी से इसकी शिकायत की । एसीबी ने मामले की जांच कर पुष्टि होने पर उक्त कार्रवाई करते हुए 10 हजार रिश्वत लेते प्रधान सहायक अनिल कुमार और चालक जितेंद्र बहेलिया को गिरफ्तार कर ले गयी है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa