लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध
सोनू कुमार की रिपोर्ट
बालू उठाव करते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई : डीएमओ
लातेहार : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नयी दिल्ली एवं पर्यावण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के निर्देश के आलोक में जिले में कैटेगरि वन एवं कैटेगरि टू बालू के उठाव पर पूर्णत रोक लगा दिया गया है।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि झारखंड राज्य के मानसून सीजन में 10 जून से 15 अक्टूबर तक जिले के सभी बालू घाटों से बालू उठाव पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि नदी घाटों से पारित आदेश के विपरीत बालू उठाते पकड़े जाने पर संबंधित दोषियों के खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जायेगी।