वेल केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ। well

वेल केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का हुआ शुभारंभ।
 डाल्टेनगंज स्थित सदर हॉस्पिटल के मुख्य द्वार के सामने वेल केयर डायग्नोस्टिक सेंटर का  विकासशील इंसान पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष  भरदुल चौधरी के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।  इस मौके पर जिलाध्यक्ष भरदुल चौधरी ने वेल केयर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक श्री अनिल कुमार चौधरी जी को बधाई दिए।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष में कहा कि अगर हौसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं कि आप ने करके दिखाया है और आपकी इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगा, गांव का मजदूर किसान का बेटा आज शहर में अपना जांच घर खोलकर सेवा देने एवं साथ-साथ एक व्यवसाय को शुरू करने का जो प्रयास किया है वह हम सभी के लिए गौरव की बात है आपने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किये हैं डायग्नोस्टिक सेंटर खोलने के सफर में हम जानते हैं कि बड़े भैया अजय मेटल जी का जो वीआईपी पार्टी गढवा जिला अध्यक्ष  सह डंडा जिला परिषद सदस्य का बहुत बड़ा योगदान है इसके लिए आप दोनो भाईयों  को ढेरों शुभकामनाएं।
और लोगों से अपील की है कि  वेलफेयर डायग्नोस्टिक सेंटर में हर तरह के खून जांच,मल, मूत्र, थायराइड इत्यादि की जांच की जाती है सेवा करने का मौका दें।  इस मौके पर युवा नेता श्री ललन चौधरी,अजय मेटल जी, समाजसेवी कैलाश चौधरी, राजकुमार चौधरी, श्यामलाल, मल्लाह, डॉ अरविंद पाल, श्रीमति शांति देवी, रिंकी कुमारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa