विंढमगंज सोनभद्र थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित है धरतीडोलवा ग्राम पंचायत के मूलनिवासी रामकुमार उम्र लगभग 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जहरू राम जो झारखंड राज्य के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर कोर्ट में सहायक लोक अभियोजक (सरकारी वकील) के पद पर कार्यरत थे बीती रात हजारीबाग स्थित अपने क्वार्टर में परिजनों के साथ खाना खाकर सोने के पश्चात रात्रि लगभग 11:00 अचानक तबीयत खराब होने पर उनके परिजन सदर अस्पताल में इलाज हेतु ले गए जहां मौजूद डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया
धरती डलवा ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने मौके पर बताया कि रामकुमार का रात्रि में ही अचानक मौत की सूचना पर परिजनों समेत उनके शुभचिंतक स्तब्ध रह गए। रामकुमार बहुत ही मेहनती व मिलनसार तथा सरल स्वभाव के व्यक्ति थे गांव में होने वाले सामाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर सहयोग किया करते थे। इनकी नौकरी 1998 में झारखंड राज्य के गया जिले में सर्वप्रथम पीपी के पद पर हुई थी उसके पश्चात स्थानांतरण होने के बाद देवघर जिला के मधुपुर कोर्ट में सहायक लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत थे इनकी मौत हो जाने से जहां परिजनों को काफी दुख हुआ है वही गांव के ग्रामीणों भी काफी आहत हुए हैं । ये अपने पीछे पत्नी रीता देवी, पुत्री श्वेता कुमारी उम्र लगभग 22 वर्ष, पुत्र अभिजीत कुमार उम्र लगभग 14 वर्ष को छोड़कर चले गए। सरकारी पद पर रहने के बाद भी ये बहुत कुछ अपने परिजनों के लिए नहीं कर पाए। इनका अंतिम संस्कार गांव में ही किया जा रहा है
वही सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष उदय कुमार जयसवाल के नेतृत्व में हनुमान मंदिर पर रामकुमार की मौत की सूचना पर एक शोक सभा कर मृत आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया क्लब के संयोजक प्रभात कुमार ने कहा कि रामकुमार जी काफी मृदुभाषी व सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। ये सरकारी वकील होने के बाद भी पैतृक गांव में आने के बाद लोगों से वही सद्भाव, आपसी प्रेम के साथ मिला करते थे तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर के सहयोग किया करते थे इस मौके पर राजेश कुमार गुप्ता संजय कुमार गुप्ता नंदकिशोर गुप्ता राजेंद्र गुप्ता डीसी मद्धेशिया विकास कुमार गुप्ता विकास कुमार जयसवाल आनंद कुमार जयसवाल मनोज कुमार गुप्ता राजेश रावत ओम प्रकाश रावत अजय कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।