शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास, ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय के भवन का उदघाटन तथा प्रतिमा का अनावरण रविवार को होगा udghatan

शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास, ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय के भवन का उदघाटन तथा प्रतिमा का अनावरण रविवार को होगा
श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत क्षेत्र के अधौरा ग्राम स्थित शारदा महेश शर्मिष्ठा देव डिग्री महाविद्यालय के भवन का शिलान्यास, ठाकुर दयाल देव माणिक राज इंटर महाविद्यालय के भवन का उदघाटन तथा प्रतिमा का अनावरण रविवार को किया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुये महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव शारदा महेश प्रताप देव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू के कुलपति डॉ राम लखन सिंह,विशिष्ट अतिथि प्रधान जिला एवम सत्र न्यायाधीश राजेश शरण सिंह,पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,विधायक भानुप्रताप शाही व नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू के कुल सचिव राकेश कुमार सिंह होंगे।उन्होंने बताया कि रविवार को प्रातः 5.38 बजे भूमि पूजन,9.30 बजे शिलान्यास,10 बजे महाविद्यालय भवन का उदघाटन व प्रतिमा का अनावरण  होगा तथा शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa