सत्संग उपासना केन्द्र में सत्संग का हुआ आयोजन satsang

सत्संग उपासना केन्द्र में सत्संग का हुआ आयोजन

श्री बंशीधर नगर-श्री श्री ठाकुर अनुकूलचन्द्र जी के अनुयायियों द्वारा बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार की शाम स्टेशन रोड स्थित सत्संग उपासना केन्द्र में सत्संग का आयोजन किया गया।सत्संग का शुभारंभ बन्दे पुरुषोत्तम ध्वनि व शंख ध्वनि के साथ दीप प्रज्वलित कर किया गया.इसके बाद संध्या,कीर्तन,प्रार्थना,सत्यानु शरण पाठ,नारी नीति पाठ किया गया।सत्संग में धृतिसुन्दर लाल व अनिता सिन्हा द्वारा भगवान बुद्ध की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला गया तथा उनके द्वारा दिये गये सभी उपदेशो का पालन करने का आग्रह किया गया।बैशाख माह की पूर्णिमा तिथि जगत जननी श्री श्री बडमा का तिरोधाम तिथि भी है,इसलिए सत्संग में उपस्थित सभी अनुयायियों ने श्री श्री बडमा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये याद किया इस अवसर पर ऋत्विक विजय नंदन सिन्हा ने कहा कि भगवान बुद्ध का सम्पूर्ण जीवन मानव कल्याण के लिये समर्पित था उन्होंने भगवान बुद्ध के बुद्धम शरणम गच्छयामि,धर्मं शरणम गच्छयामि व संघ शरणम गच्छयामि के उपदेश पर विस्तार से चर्चा किया।उन्होंने भगवान विष्णु के दस अवतारों में नवम अवतार बुद्ध भगवान के अवतार को कहा.सत्संग में अखिलेश प्रसाद,राजकुमार, शक्तिदास सिन्हा,प्रीति सिन्हा,संजय दा,राकेश कुमार,उत्कर्ष सिन्हा,लक्ष्य सिन्हा, सुशीला देवी सहित बड़ी संख्या में अनुयायी उपस्थित थे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa