विजय ठाकुर अध्यक्ष झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा - सह - अध्यक्ष फुटपाथ दुकानदार संघ ( टाउन वेडिंग कमिटी सदस्य, गढ़वा) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुवे कहा की 18 मई को अदालत एवं जिला 20 सूत्री प्रभारी मंत्री बादल पत्रलेख का हवाला देकर गढ़वा शहर एवं दानरो नदी स्टैंड में जिला के गढ़वा एसडीओ सीओ एवं नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी के टोलियों ने जिस क्रूरता के साथ गरीब फुटपाथ वाले गुमटी एवं झोपड़ी वाले के ऊपर बुलडोजर चलाया गया है, वह भी झामुमो के राज में बिना नोटिस दिए दुकान तोड़ा गया ।अब नगर परिषद द्वारा बैंक में दिया लोन कैसे भरा जाएगा ? ऐसी हालत में भोजन, दवा, बच्चों का स्कूल का फीस का मोहताज हो गए गरीब, उजाड़े गए दुकानदार बेरोजगार जो रात दिन घर में रहने पर विवश विवश हो गए हैं उनके सामने क्या करूं कैसे करूं कहां जाऊं तरह तरह का विचार मायूस कर रहा है शहर में जाम का मुख्य कारण मेन रोड में स्थाई दुकानदार हैं, जो सामान के साथ-साथ दोपहिया वाहन लगा देते हैं ऊपर से टेंपू वालों का भरमार और मनमानी के वजह से जाम लगता है और आरोप हम गरीब दुकानदार जो नदी के स्टैंड के अगल-बगल दुकान लगाकर अपने परिवार पालते हैं, उन पर आता है। 20 वर्ष पहले से सरकार एवं जिला अधिकारियों से गढ़वा शहर में फुटपाथ वालों के लिए सरकारी जमीन में वेडिंग जोन का निर्माण कर देने का आवेदन, निवेदन, धरना, प्रदर्शन होते रहा परंतु अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं हुआ। उल्टा अधिकारियों ने ही उजाड़ने का काम किया गरीबों को उजाड़ने के बाद अतिक्रमण अभियान क्यों रोका गया? क्या पूंजीपतियों से मोल-भाव तय हो गया है? गोविंद हाई स्कूल से मेन रोड स्टेशन रोड तक तथा गढ़वा में हर वो जगह जहां अतिक्रमण हुवा है वहां से अगर तत्काल अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो तत्काल उजाडे गए दुकानदार सड़क पर आंदोलन के लिए विवश होंगे।
दानरो स्टैंड, सब्जी बाजार, पुराना बैल बाजार एवं खादी बाजार के मैदान में गरीबों के लिए दुकान बना कर देने का वादा करें।ऐसा नहीं होने पर राज्य सरकार एवम राज्यपाल के पास पत्राचार कर गढ़वा एसडीओ, गढ़वा सीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद गढ़वा के खिलाफ पत्राचार करने को विवश होंगे।