मैट्रिक्स बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को डी एन फाउंडेशन ट्रस्ट एवं चाइल्ड वेलफेयर के द्वारा इंद्रदेव कोचिंग सेंटर में लोगों को किया गया सम्मानित। result

रंका से प्रमोद कुमार यादव का रिपोर्ट : रंका प्रखंड के तमगे कला पंचायत में मैट्रिक्स बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों को डी एन फाउंडेशन ट्रस्ट एवं चाइल्ड वेलफेयर के द्वारा इंद्रदेव कोचिंग सेंटर में लोगों को किया गया सम्मानित।
 इस संबंध में बताते चलें कि अति पिछड़ा ग्रामीण क्षेत्र में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने लहराया पंचम जिसमें टिंकू ठाकुर 86 प्रतिशत वही कविता कुमारी 83 पॉइंट 20% प्रियंका कुमारी 82 पॉइंट 60% नीलम कुमारी 74 पॉइंट 30% सरताज खान 73 पॉइंट 20% एवं योगेंद्र सिंह 72 प्वाइंट्स  20% लाकर इंद्रदेव कोचिंग सेंटर टिमन बाजार का नाम रोशन किया है कोचिंग के डायरेक्टर चंदेश्वर ठाकुर ने कहा कि गरीब एवं असहाय बच्चों को डी एन फाउंडेशन ट्रस्ट चाइल्ड वेलफेयर के द्वारा बहुत ही कम फीस में बच्चों को पढ़ाया जाता है यहां पर उपस्थित बाहाहारा पंचायत के उप मुखिया पति सत्येंद्र प्रसाद यादव,तमगे कला पंचायत के मुखिया पति राधेश्याम सिंह, बाहाहारा
पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव,बाहाहारापंचायत सचिव विकास यादव इत्यादि उपस्थित रहे साथ ही बच्चे के माता-पिता को भी सौल ओड़हा कर सम्मानित किया गया
 शिक्षक रिकेश यादव, अमित सिंह, नवीन सोनी, मनीष रजक, आदि लोग उपस्थित थे इस संबंध में गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर शिक्षा का माहौल नहीं था वहां इन शिक्षकों के मेहनत एवं इनके बदौलत आज यहां के बच्चे मैट्रिक में अच्छे अंक लाकर तमगे कला पंचायत एवं बाहाहारा पंचायत के नाम रोशन किया है वहीं विद्यालय का शिक्षकों का भी गौरव बढ़ाया है।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda