राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बाबा नगरी में मंत्री मिथिलेश ने किया स्वागत rashtrapati

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू  का बाबा नगरी में मंत्री मिथिलेश ने किया स्वागत
महामहिम ने षोडशोपचार विधि से की पूजा
फोटो : राष्ट्रपति को स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत करते मंत्री मिथिलेश

रांची : महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बाबा नगरी देवघर पहुंचने के बाद बाबा बैद्यनाथ मंदिर में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने स्वागत किया। इन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ओर से उपहार स्वरूप बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर का प्रतीक चिह्न भेंट किया।
    देवघर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की कामना  की। यहां पुरोहितों ने उन्हें षोडशोपचार विधि से बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना कराई गई। इस अवसर पर उन्होंने समस्त मानवजाति की सुख-समृद्धि, शांति, एकता व अखंडता के साथ कल्याण की प्रार्थना की। पूजा के बाद महामहिम राष्ट्रपति को मंत्री श्री ठाकुर ने मंदिर श्राईन बोर्ड की तरफ से अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया। राष्ट्रपति बाबा मंदिर में पूजन व दर्शन करने के बाद देवघर एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं। इसके बाद वे देवघर से रांची के लिए रवाना हो गई।





.

Latest News

जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन, टैंकर से जलापूर्ति की मांग Garhwa