नवनिर्मित पुल के पास अवैध खनन से नदी में बने बड़ा गड्ढा pul

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट

नवनिर्मित पुल के पास अवैध खनन से नदी में बने बड़ा गड्ढा
मेराल अंतर्गत हासनदाग मे सरकारी नियमों व प्रशासन को धता बताते हुए बालू माफियाओं ने बालू का अवैध खनन जोर शोर से चल रहा है। रात्रि आठ बजने के बाद पुरी रात ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का व्यापार खुलम खुला हो रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है मेराल से हासनदाग जाने वाली सड़क पर यूरिया नदी पर नवनिर्मित पुल के दोनों तरफ बालू उठाव से बने चार चार पांच पांच फीट के गड्ढे हो गए हैं। गौरतलब हो कि कुछ वर्ष पूर्व यूरिया नदी का पुल के पास अवैध खनन से का ध्वस्त हो गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार पुराना पुल भी पाया के अगल बगल से बालू के उठाव से बने बड़े-बड़े गड्ढे के कारण ध्वस्त हुआ था जो अब भी जारी है। बालू के अवैध धंधे से जहां प्रशासनिक व्यवस्था की किरकिरी हो रही है, वही सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। हालांकि यह सच है कि बालू के अभाव में सरकारी आवास से लेकर निजी घर बनाने वाले लोग भी काफी परेशान हैं और उनसे बालू माफियाओं द्वारा मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में न तो सरकार को लाभ हो रहा है और न स्थानीय लोगों की भलाई हो रही है। बालू के अंधाधुंध उत्खनन से जहां नदी का अस्तित्व खतरे में है वहीं क्षेत्र के लोगों को जल संकट का सामना भी करना पड़ रहा है।  नदी के बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे इसका जीता जाता उदाहरण है। हासन दाग पंचायत के मुखिया फुलवंती देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र कुमार चौधरी, ने अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी से नदी के अस्तित्व बचाने तथा जनहित में बालू के अवैध उत्खनन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है।करकोमा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार  चौधरी ने बालू के अवैध उत्खनन पर कहा कि अवैध खनन के चोरी पर रोक लगाने के लिए अंचलाधिकारी सहित जिले के वरीय पदाधिकारी को भी व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना दिया हूं लेकिन इस पर अभी तक कोई करवाई नहीं किया गया है।

Latest News

एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त Garhwa