अंचलाधिकारी निधी रजवार ने पनशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया.pansala

विशुनपुरा
प्रखंड मुख्यालय के गांधी चौक स्थित किसान संघ के वैनर तले बुधवार को अंचलाधिकारी निधी रजवार ने पनशाला का उद्घाटन फीता काटकर किया.
अंचलाधिकार ने राहगीरों को शुद्ध पेजयल पिला कर पनशाला का शुभारम्भ किया.

पनशाला सुरेंद्र सिंह एवम अजय सिंह के याद में भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चे, बुजुर्ग व राहगीरों के लिए पनशाला का उद्घाटन किया गया है.

इस मौके पर अंचलाधिकारी निधी रजवार ने कहा कि इस भीषण गर्मी में यदि जरूरत मंद को पानी पीने के लिए मिल जाए तो इससे बड़ा और कौन सा कार्य हो सकता है. उन्होंने इस कार्य के लिए किसम संघ को बधाई दिया है. 
इस मौके पर बीरेंद्र सिंह, किशुन सिंह, सुनील गुप्ता, गनौरी साह, परमेश्वर राम, डॉ एसके वर्मा, सनी कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Latest News

झारखंड आंदोलनकारी विजय ठाकुर ने दिसोम गुरु शिबू सोरेन को दी भावभीनी श्रद्धांजलि, कहा – "हम सब अनाथ हो गए हैं" Garhwa