हृदय गति रुकने से मोवजिम एनुल शाह का मौत
श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत क्षेत्र के चट्टी पर साईं मोहल्ला निवासी व जामिया इस्लामिया जब्बारिया मस्जिद के मोवजिम एनुल शाह ( 65 वर्ष) की मौत हृदय गति रुकने से हो गई।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वे अपनी बड़ी पुत्री को लेने पलामू जिला के पथरवा जा रहे थे इसी क्रम में रेहला से आगे बी मोड़ के समीप वे फल खरीदने के बाद दुकानदार को पैसा देकर गाड़ी में बैठने के क्रम में अचानक सीने में दर्द हुई और वे अचानक जमीन पर गिर पड़े. परिजनों ने आनन-फानन में रेहला इलाज के लिये अस्पताल लाया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मगरिब नमाज के बाद गोसाईबाग स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।जानकारी के अनुसार एनुल शाह के पुत्री की शादी आगामी 11 मई को होना हैं इसीलिए वे अपनी बड़ी पुत्री को लेने के लिए पथरवा जा रहे थे।मृत्यु की खबर शहर में आग की तरह फैल गई बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुचकर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया।