एग्री क्लिनिक सेंटर के प्रखंड समन्वयक ने
मिट्टी जांच के लिये मिट्टी का नमूना एकत्र कराया
श्री बंशीधर नगर-भारतीय लोक कल्याण संस्थान द्वारा संचालित एग्री क्लिनिक सेंटर के प्रखंड समन्वयक सरोज सोनकर व फील्ड कौडिनेटर बालदेव खलखो ने प्रखंड के कुशदण्ड,कोलझिकी, भोजपुर,कुम्बा खुर्द व विलासपुर ग्राम से मिट्टी जांच के लिये मिट्टी का नमूना एकत्र कराया प्रखंड समन्वयक सरोज सोनकर ने किसानों को मिट्टी जांच कराने के महत्व की जानकारी भी दिया।प्रखंड समन्वयक ने किसानों को बताया कि खेत की मिट्टी में पौधों की समुचित वृद्धि व विकास के लिये आवश्यक पोषक तत्वों की उपलब्ध मात्राओं का रासायनिक परीक्षणों द्वारा आकलन करना आवश्यक है।उन्होंने कहा कि मिट्टी परीक्षण उर्वरकों के सार्थक उपयोग व बेहतर फसल उत्पादन के लिये नितांत जरूरी है उन्होंने कहा कि पौधों की समुचित वृद्धि व विकास के लिये सोलह पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है.कार्बन,हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नत्रजन,फास्फोरस, पोटाश,कैल्सियम, मैग्नीशियम व सल्फर ये अनिवार्य पोषक तत्व है।उन्होंने कहा कि इन पोषक तत्वों में प्रथम तीन तत्वों को पौधे प्रायः हवा व पानी से प्राप्त करते है शेष 13 तत्वों के लिये मिट्टी पर निर्भर होते हैं किस मिट्टी में कौन कौन से पोषक तत्व कितनी मात्रा में उपलब्ध है तथा यह मिट्टी किस पौधे के लिये उपयोगी है,इसकी जानकारी के लिये मिट्टी का परीक्षण कराना आवश्यक है.उन्होंने मिट्टी जांच के लिये मिट्टी का नमूना कैसे ले,इसकी जानकारी भी दिया।