ओबीसी मोर्चा ने आरक्षण की मांग को लेकर विधायक सौंपा मांग पत्र
समाज में जिनकी जितनी आबादी उनकी हो सभी चीजों में उतनी हो भागीदारी के पक्षधर है: रामचंद्र सिंह
सोनू कुमार/बरवाडीह
बरवाडीह. लातेहार जिला में ओबीसी समुदाय को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर रविवार को जिले की विभिन्न जगहों से ओबीसी समुदाय के सदस्यों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के मंगरा स्थित आवास पहुंचकर अपनी मांगों को रखते हुए एक मांग पत्र सौंपा. इससे पूर्व ओबीसी प्रतिनिधिमंडल ने विधायक आवास पंहुचकर अपनी मांगो के समर्थन में जमकर नारा लगाया.इसके उपरांत ओबीसी जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, सुशील अग्रवाल, राजधानी यादव ,देवेंद्र प्रसाद, त्रिवेणी साव, राजीव रंजन प्रसाद,कन्हाई प्रसाद,सागर वर्मा, प्रभात कुमार समेत बरवाडीह प्रखंड समेत जिले के अन्य जगह से पहुंच 300 से अधिक सदस्यों ने विधायक रामचंद्र सिंह को ओबीसी को लातेहार जिला में 27% आरक्षण देने की मांग पूरा करवाने को लेकर मांग पत्र सौंपा . विधायक रामचंद्र सिंह ने ओबीसी प्रतिनिधियों के सभी सदस्यों पुरजोर तरीके से स्वागत करते हुए सभी सदस्यों
को आश्वस्त किया कि वह शुरू से ही इस बात के पक्षधर रहे हैं की समाज में जिनकी जितनी आबादी हो उनकी उतनी भागीदारी सभी चीजे में मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी उन्होंने विधानसभा में 11 मार्च
20 22 को शून्य काल के दौरान लातेहार जिला में ओबीसी समुदाय की 33% आबादी रहने के बावजूद भी ओबीसी समुदाय की आरक्षण शून्य रहने पर आरक्षण देने की मांग किया था.
उन्होंने कहा कि एक बार फिर आप सभी के सामने बात को दोहराते हैं कि उनकी मांगों को पूरी तत्परता के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री, प्रदेश के अन्य सभी मंत्रियों समेत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सांसद धीरज साहू के समक्ष रखते हुई ओबीसी समुदाय को आरक्षण दिलाने की मांग जोर-शोर से रखेंगे. और इसे पूरा करवाने तक वचनबद्ध है. मौके पर लातेहार जिले समेत प्रखंड के रामप्यारे प्रसाद, गोविंद प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद ,धर्मेंद्र साहू, विकास जयसवाल, आशीष कुमार , अरविंद चंद्रवंशी, भूपेंद्र चंद्रवंशी, बलराम यादव, रमेश यादव राम हरि ,सागर कुमार,हदीश अंसारी, समेत काफी संख्या में ओबीसी समुदाय के लोग उपस्थित थे.
मांग पत्र सौंपने गए सभी सदस्यों का विधायक ने किया स्वागत: मांगरा स्थित विधायक रामचंद्र सिंह आवास पहुंचने पर इसी नेताओं का ओबीसी ने सदस्यों का विधायक रामचंद्र सिंह ने मांग पत्र लेने के उपरांत सभी सदस्यों को पुरजोर तरीके से स्वागत किया . विधायक आवास में सभी सदस्यों का जलपान की पूर्ण व्यवस्था किया गया था जिससे सभी ओबीसी सदस्यकाफी आश्वस्त दिखे.फोटो