साकेत मिश्र की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी: बिजली की करंट लगने से हरिहरपुर पंचायत के महुआ धाम टोला की एक महिला हुई घायल कांडी सरकारी अस्पताल में कराया गया इलाज कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर पंचायत के महुआ धाम टोला निवासी प्रियंका देवी पति आलोक चौधरी बिजली का करंट लगने से घायल हो गई
जिसके बाद घर के महिलाओं के द्वारा अपने निजी वाहन से कांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां एक भी डॉक्टर के मौजूद नहीं होने के कारण अस्पताल में उपस्थित एमपीडब्ल्यू अशोक कुमार के द्वारा महिला का इलाज किया गया करंट से घायल महिला के सास प्रभादेवी ने बताया कि घर के साफ सफाई के दौरान घर में लगी बिजली के तार के संपर्क में आने से उसकी बहू घायल हो गई थी घर के पूरे सदस्य मजदूरी करने के लिए बाहर गए हुए थे। इसी कारण बस उन्हें लाकर इलाज कराना पड़ा