जनता लगाए बैठी है। आस कब होगा कांडी प्रखंड का विकास kandi

जनता लगाए बैठी है। आस कब होगा कांडी प्रखंड का विकास
साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी/गढवा: बरसात की पहली बारिश में मुख्य बाजार कांडी व पतीला बाजार चौक सहित कांडी से पतीला को जोड़ने वाली सड़क जो सेमौरा पोखरा के पास तथा      पतीला मुख्य सड़क का स्थिति गंभीर सड़को पर भरा पानी लोगों के आवागमन में हो रहा भारी परेशानी जी हां हम बात कर रहे हैं प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार कांडी और प्रखंड क्षेत्र स्थित पतीला चौक की बताते चलें की बरसात अभी ढंग से शुरू भी नहीं हुआ की बरसात की पहली बारिश में ही पतीला चौक और और कांडी पतीला मुख्य सड़क पर सेमौर गांव में तथा प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार कांडी के मुख्य सड़कों पर पानी का जमाव शुरू हो गया है।
 यह कोई नई बात नहीं जो यहां पर पानी का जमाव हो रहा है। बल्की हर बरसात के मौसम में हल्की बारिश में ही यहां पर पानियों का जमाव हो जाता है। अगर बात करें प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला चौक की तो यहां सड़कों पर ही नाली का पानी भी निकाला जाता है। जिससे यहां हमेशा पानी का जमाव देखने को मिलता है। मुख्य बाजार कांडी में सड़कों पर पानी का बहाव लोगों के लिए काफी मुश्किल खड़ा करता है। बताते चलें कि प्रखंड क्षेत्र का कांडी मुख्य बाजार है। और आसपास के सटे क्षेत्रों से लोग कांडी में बाजार करने वह जरूरत के सामान लेने के लिए आया जाया करते हैं वही ब्लॉक हॉस्पिटल तथा थाना संबंधित कार्यों के लिए भी लोगों को इस रास्ते से होकर गुजारना पड़ता है। वही बात करें कांडी मुख्य बाजार की तो पुरानी पोखरा नाग बाबा के पास से कांडी मुख्य बाजार तक तक लोगों के घर का नाली का पानी सड़कों पर ही निकाला जाता है जिससे सड़कों पर पानी का जमाव हो जाता है बारिश के मौसम में इस सड़क का स्थिति इतनी दयनीय हो जाती है। कि लोगों का चलना मुश्किल हो जाता है। आश्चर्य का बात तो यह है। कि अब तक किसी भी नेता या अधिकारी का ध्यान इस ओर केंद्रित नहीं हुआ जब चुनाव नजदीक आता है। तो नेता लोग क्षेत्र की जनता से बड़े-बड़े वादे करते हैं यूं तो राजनिताज्ञों का गढ़ कहे जाने वाला कांडी प्रखंड अभी भी विकास का बाट देख रहा है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa