समाजसेवी ने अपने निजी खर्च से कराई चापानल की मरम्मत। jal

संवाददाता!
मनातू/पलामू!
समाजसेवी ने अपने निजी खर्च से कराई चापानल की मरम्मत।
मनातू प्रखंड के रंगेया पंचायत अंतर्गत ग्राम नावा में समाजसेवी सोहराई यादव ने अपने निजी खर्च से चापा नल की मरम्मती करवाई है।
इस भीषण गर्मी में लगभग 30 घरों के लोग पानी के लिए तरस रहे थे ऐसी परिस्थिति में सोहराई भगत समाजसेवी ने लगभग ₹5000 लगाकर पानी की व्यवस्था कराई जिसे ग्रामीणों में खुशी देखने को मिल रही है। इस
मौसम में मनातू प्रखंड अंतर्गत कई गांव में पानी के लिए लोग तरसते नजर आ रहे हैं।

Latest News

भवनाथपुर विधायक की तबीयत बिगड़ी, पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल Ranchi