संदिग्ध हालत में मिला हाथी के बच्चे का शव, hanthi

पलामू टाइगर रिजर्व में संदिग्ध हालत में मिला हाथी के बच्चे का शव, पोस्टमॉर्टम के बाद विभाग ने गुपचुप तरीके से दफनाया

सोनू कुमार/ बेतला

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र के छिपादोहर पश्चिमी वन क्षेत्र में एक हाथी के बच्चे का शव संदिग्ध हालत में मिला है। हालांकि मामला दो दिन पहले का है। लेकिन घटना का खुलासा रविवार को हुआ।बताया जाता है कि हाथी के बच्चे की मौत ऊंचाई से गिरने के कारण लगी चोट के कारण हुई है। वन विभाग के अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बताने से बचते नजर आये। मृत हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम के बाद उसे दफना दिया गया। विभाग ने इस घटना को पूरी तरह से गोपनीय रखा।इस बारे में पूछे जाने पर हाथी के बच्चे का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि हाथी के बच्चे का शनिवार को ही पोस्टमार्टम किया गया था। उन्होंने कहा कि जिस स्थिति में हाथी के बच्चे का शव मिला है, उससे प्रतीत होता है कि ऊंचाई से गिरने के कारण उसे गंभीर चोटें आयीं हैं, जिससे उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि हाथी के बच्चे की उम्र चार से छह महीने के बीच की होगी। वजन भी करीब दो क्विंटल होगा। उन्होंने बताया कि संभावना जतायी जा रही है कि हाथियों का झुंड तालाब का पानी पीकर मेढ़ के ऊपर चल रहा होगा। इसी बीच धक्का-मुक्की में हाथी का बच्चा नीचे गिर गया होगा।

Latest News

फॉरेंटेज स्किल सेंटर में प्लेसमेंट ड्राइव, 21 प्रशिक्षु 'केयर एट होम' रांची के लिए चयनित Garhwa