उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति, प्रकल्प-गढ़वा द्वारा ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत स्वच्छता कवरेज करने हेतु बैठक संपन्न किया गया। इसके तहत प्रत्येक घरों में शौचालय की सुविधा, शुद्ध पेयजल, ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के उपाय तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बताया गया कि माह जून 2023 के अंत-अंत तक सभी घरों को स्वच्छता के प्रति एक स्टार (one star) बनाना सुनिश्चित करें। उपरोक्त के तहत ग्राम स्तर पर शत-प्रतिशत योग्य लाभुकों की पहचान कर उनके घरों में व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों का निर्माण कराया जाए। इसके साथ ही वैसे कोई लाभुक या परिवार जो व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के लाभ से वंचित रह गए हों, उन्हें शौचालय का निर्माण करने हेतु प्रेरित करने की बात कही गई। इसके लिए बताया गया कि कोई भी लाभुक व्यक्तिगत घरेलू शौचालय के लाभ हेतु सीधे रूप से अपना आवेदन जलसहिया के माध्यम से अथवा ऑनलाइन वेबसाइट sbm.gov.in के माध्यम से कर सकता है। प्रत्येक माह की 02 तारीख को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पंचायती राज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता सभा का आयोजन कराया जाए। आयोजित ग्राम सभा में छूटे हुए लाभुकों की पहचान करते हुए लाभुकों के द्वारा स्वयं से शौचालय के निर्माण हेतु उन्हें प्रेरित किया जाए। ततपश्चात लाभुकों द्वारा किए गए शौचालय निर्माण के उपरांत सीधे रूप से उनके खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान विभाग द्वारा किए जाने की बात कही गई। बैठक के दौरान कहा गया कि प्रत्येक घरों में न सिर्फ शौचालय का निर्माण हो, बल्कि शौचालय का नियमित उपयोग करने हेतु भी लोगों को प्रेरित करें। ग्रामीण स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, नापेड, सौकपिट निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट, गोबर गैस प्लांट इत्यादि विषयों पर चर्चा की गई। ग्राम स्तर पर निर्मित व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों के उपयोग के संबंध में आईईसी/बीसीसी के तहत व्यापक प्रचार-प्रसार जैसे गतिविधियों को जारी रखने का निर्देश दिया गया, जिससे ग्राम स्तर पर खुले में शौच मुक्त का स्थायित्व बना रहे। सभी संबंधित संलग्न पदाधिकारियों, कर्मियों एवं संबंधित विभाग को मिशन मोड में सभी स्वच्छता कार्यों को पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार कर उसका अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त बैठक में निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग प्रदीप कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, गढ़वा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर समेत अन्य लोग उपस्थित थें।