उपायुक्त, शेखर जमुआर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक आयोजित
उपायुक्त, श्री जमुआर द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सर्वप्रथम उपायुक्त ने सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में 100 प्रतिशत आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अद्यतन कार्य सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने आधार लिंकिंग जन्म पंजीकरण का कार्य India Post and IPPB के माध्यम से करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग के यूआईडी किट को ऐक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण का कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने आधार से संबंधित धोखाधड़ी गतिविधियों के संबंध में एफ०आई०आर० करते हुए एफ०आई०आर की कॉपी यूआईडीएआई कार्यालय, रांची को भी भेजने का निर्देश दिया। दस वर्ष पूर्व पंजीकृत आधार में सभी नागरिकों को पता (PoA) एवं पहचान (PoI) से संबंधित दस्तावेजों को भी अपलोड Online/एम-आधार/आधार केन्द्रों के माध्यम से करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने 0 से 5 वर्ष के आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में भी तीव्रता लाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ अस्पताल, शिक्षा विभाग, बैंकों तथा जिला समाज कल्याण विभाग के यूआईडी किट को Functional करते हुए आधार पंजीकरण का कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया। उक्त बैठक में Headquarter DSP, जिला अग्रणी बैंक पदाधिकारी, Post Master, India Post, Senior Manager IPPB, जिला परियोजना पदाधिकारी UID, सीएससी मैनेजर, गढ़वा सहित अन्य उपस्थित रहें। उपरोक्त दिए गए सभी निदेशों के समीक्षा हेतु एक महीने बाद पुन: बैठक आयोजित करने की बात कही गई।