आज दिनांक- 30 मई 2023 को उपायुक्त, गढ़वा शेखर जमुआर के निदेशानुसार निदेशक, डीआरडीए, दिनेश प्रसाद सुरीन द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं एवं उसके निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
आज जनता दरबार मे राशन कार्ड, जमीन विवाद, बिजली बिल से संबंधित समस्या, पेंशन, पोषाहार, धोखाधड़ी, राशन वितरण में अनियमितता आदि अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से समस्या सुनी गई एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत गोंदा प्रखंड मेराल के ग्रामीण जनता ने सामूहिक रूप से आवेदन-पत्र समर्पित करते हुए अंबेडकर आवास का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। आवेदन पत्र देने वालों में रूपमाला देवी, अनीता देवी, सुनैना देवी, सुनीता देवी, निशा गुप्ता, राजमणि देवी व अन्य उपस्थित थें। उन्होंने बताया कि वे लोग अत्यंत गरीब मजदूर हैं जिनके पास रहने हेतु पक्के मकान नहीं है एवं टूटे-फूटे झोपड़ीनुमा कच्चे मकान में रहने हेतु मजबूर हैं। सभी ने बताया कि अंबेडकर आवास हेतु पूर्व में सभी के द्वारा आवेदन किया गया है जिसका जांच प्रतिवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी मेराल द्वारा भी मांगते हुए जिला को अग्रसारित किया गया है। परंतु अभी तक अंबेडकर आवास का कोई पता नहीं चला है। अतः सभी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास का लाभ दिलाने हेतु आग्रह किया है। धुरकी प्रखंड के करीमन प्रजापति द्वारा आवेदन समर्पित करते हुए धुरकी प्रखंड में कालीन बुनकर सेंटर प्राइवेट लिमिटेड रकसी में मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत दाल-भात केंद्र खोलने का आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सेंटर में विभिन्न मजदूरों द्वारा दूर-दूर से आकर कार्य किया जाता है जिन्हें भोजन पानी की व्यवस्था हेतु अपने विभिन्न रिश्तेदारों अथवा अन्य जगहों पर निर्भर होना पड़ता है। सभी को सस्ते दर पर मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत भोजन मुहैया कराने हेतु दाल-भात केंद्र होना आवश्यक प्रतीत होता है। सदर प्रखंड के उंचरी निवासी मिथलेश देवी ने अपना आवेदन पत्र समर्पित करते हुए बिक्री किए गए भूमि के दाखिल खारिज पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि विक्रेता द्वारा बिना उनका हिस्सा दिए ही जमीन की बिक्री कर दी गई है। इसी प्रकार दाखिल खारिज रद्द कराने के संबंध में भी एक आवेदन सत्यनारायण दुबे ग्राम गाड़ा खुर्द, कांडी द्वारा समर्पित किया गया।
उन्होंने बताया कि उनके हिस्सेदारों द्वारा उनके हिस्से की जमीन का बैक डेट में फर्जी दाखिल खारिज करा दिया गया है। मंझिआंव प्रखंड के कुशहा निवासी मुरलीधर तिवारी ने जलाशय, नहर के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के मुआवजा भुगतान कराने को लेकर आवेदन समर्पित किया। भरदुल पासवान, अनिल यादव एवं प्रीति कुमारी आदि ने राशनकार्ड में नाम जुड़वाने हेतु अपना-अपना आवेदन पत्र समर्पित किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न समस्याओं से संबंधित गढ़वा जिले के विभिन्न प्रखंडों से आवेदन प्राप्त हुए। सभी आवेदन संबंधित विभागों को निष्पादित करने हेतु भेजी गई। विदित हो कि जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को आयोजित की जाती है।