व्यापारी के अपहरण के घंटे भर के अंदर ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को हथियार के साथ गिरफ्तार कर अपहृत व्यापारी को बरामद कर लिया
श्री बंशीधर नगर :- धुरकी थाना क्षेत्र मे शूक्रवार की देर शाम एक व्यापारी के अपहरण के घंटे भर के अंदर ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को हथियार के साथ गिरफ्तार कर अपहृत व्यापारी को बरामद कर लिया। साथ ही अपहरणकर्ता के निशानदेही पर व्यापारी से छीना गया लूना बाइक, 2600 रुपये नगद, सैमसंग कंपनी का एक कीपैड मोबाइल, घटना के प्रयोग में लाया गया टीवीएस मोटरसाइकिल, पूर्व में छीना गया एक जिओ मोबाइल बरामद किया गया है। इसकी जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे सूचना मिली कि बंशीधर नगर के पुरैनी गांव निवासी सह व्यापारी ललित नारायण गुप्ता पिता सोती साह धुरकी साप्ताहिक बाजार में आढ़त का काम करने के बाद लूना गाड़ी से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान रास्ते में धुरकी-श्री बंशीधर मुख्य मार्ग पर लोलकी जंगल में दो अपराधियों ने हथियार के बल पर अपहरण कर लिया तथा उसके पास से एक कीपैड मोबाइल, 2600 रुपये नगद व लूना गाड़ी लूट लिया। पैसा, गाड़ी व मोबाइल लूटने के बाद उसके घर फोन कर फिरौती के रूप में 5 लाख रुपये की मांग किया। इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक गढ़वा को दिया गया। उनके निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने अपहरण हुए व्यक्ति की सही सलामत बरामदगी एवं घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत व्यापारी ललित नारायण गुप्ता को सगमा से बरामद किया। साथ ही अपहरण कर ले जा रहे एक व्यक्ति को हथियार के साथ पकड़ा। पकड़े गए अपराधी के निशानदेही पर ललित नारायण से छीना गया लूना गाड़ी व वेटिंग मशीन को लोलकी जंगल से बरामद किया गया। इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी भागने में सफल रहा। पुलिस टीम के द्वारा भागने वाले व्यक्ति के विरुद्ध लगातार छापेमारी की कार्रवाई करते हुए देर रात गिरफ्तार कर किया गया। गिरफ्तार दूसरे अपराधी के पास से अपहरण में प्रयुक्त टीवीएस बाइक एवं व्यापारी से छीना गया पैसा, मोबाइल, लूना गाड़ी का चाबी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपना नाम निर्मल यादव पिता ओमप्रकाश यादव व प्रदीप कुमार यादव पिता सुनेश्वर यादव दोनों ग्राम धोबनी थाना धुरकी बताया। साथ ही कहा कि हम दोनों की नई-नई शादी हुई है, खर्च वहन करने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। साथ ही बताया कि कुछ दिन पहले भी एक व्यापारी से इसी तरह अपहरण कर फिरौती के रूप में राशि की वसूली किया था। छापेमारी दल में एसडीपीओ प्रमोद कुमार केशरी, धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार, पुअनि कृष्णा रजवार, सअनि शैलेंद्र कुमार यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।