मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्री मांग को लेकर उपायुक्त को दिया गया ज्ञापन
प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन गढ़वा के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जी के नाम गढ़वा उपायुक्त को एक ज्ञापन दिया !
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि झारखंड के तेली समाज सहित सम्पूर्ण पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के संवैधानिक अधिकारों की उपेक्षा केंद्र और राज्य सरकारें करतीं आ रहीं है । विगत दिनों राज्य सरकार द्वारा आरक्षण रोस्टर प्रकाशित की गई थी , जिसमे पिछड़ा जाति और अति पिछड़ा जाति के आरक्षण को सात जिला में शून्य एवं शेष जिला में न्यूनतम कर दिया गया है । इस कृत से झारखण्ड के सभी पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज उपेक्षित एवं मर्माहत है । जबकि पहले से ही एक गहरी साजिश के तहत क्रिमीलेयर के माध्यम से पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के आरक्षण को छीन लेने का प्रयास किया गया है ! इतना ही नहीं जब सदियों से समाज में जात आधारित व्यवस्था बनी हुई है तो फिर जात आधारित जनगणना क्यों नहीं ?
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी से मांग की गई कि
(1) पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिश के आधार पर हम पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति को अविलम्ब आरक्षण दिया जाए !
(2) क्रिमीलेयर को समाप्त करने के लिए अविलम्ब उचित कार्रवाई किया जाए !
(3) हरहाल में जितनी जल्द हो सके जात आधारित जनगणना कराया जाए !
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से . जिला अध्यक्ष मनीष गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, सुनिल गुप्ता, महामंत्री टिंकू गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, संगठन मंत्री लखन प्रसाद गुप्ता, संगठन महामंत्री डॉ सोनू गुप्ता, युवा अध्यक्ष रूपेश गुप्ता, गढ़वा जिला प्रभारी मनोज गुप्ता , मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता,
प्रदेश कार्यसमिति संत कुमार, . कार्यकारी नगर मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता, संरक्षक रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, विश्वेश्वर प्रसाद गुप्ता, उदय प्रसाद गुप्ता, अजीत कुमार गुप्ता, डॉ आलोक कुमार, संरक्षक डा राकेश रंजन गुप्ता, सुनील कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, मानिकचंद प्रसाद गुप्ता, विकास स्वदेशी, गणेश प्रसाद गुप्ता, सरयू प्रसाद गुप्ता, रामदेनी साह, तारकेश्वर प्रसाद गुप्ता, विनोद गुप्ता, दिलीप कुमार गुप्ता, राजेश कुमार गुप्ता ,शामिल रहें !
*भवदीय :- मनीष कुमार गुप्ता , जिला अध्यक्ष , राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन , गढ़वा !*