अंचल कर्मियों पर कार्रवाई किये जाने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। bhawnathpur

भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत में एलएनटी कंपनी के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कार्य चालु है
तो वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक द्वारा अंचल से लेकर निबंधन कार्यालय तक कर्मियों पर, कानूनी करवाई जारी है।
मामला है कि जमीन के एलपीसी देने और रजिस्ट्री किये जाने को लेकर पेपर में त्रुटि पाए जाने पर एलएनटी कंपनी का कार्य बंद कर दिया गया था।
इसके बाद डीसी शेखर जमुआर ने भवनाथपुर के दो अंचल कर्मी को निलंबित,तो निबंधन कार्यालय के सहायक को बर्खास्त किया,
वहीं सीओ पर कारवाई के लिए सचिव को पत्र लिखा गया है ।
उक्त मामला दस दिनों से चैनल और अखबार की सुर्खियां भी बनी। इस दौरान एलएनटी कंपनी द्वारा स्थल पर काम भी बंद रखा था। लेकिन दो दिनों से स्थल पर दुबारा से कंपनी द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया,जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है,
कि प्रशासनिक इतने ड्रामें होने के बाद तथा भवनाथपुर अंचल कर्मियों पर कार्रवाई किये जाने के बाद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हुआ। इस बाबत मजदूरों से पूछा गया तो बताया गया कि यह कार्य एलएनटी कंपनी के कर्मचारियों द्वारा काम करवाया जा रहा है।सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसके कहने पर काम हो रहा है यह हमें जानकारी नहीं है, इस मामले में हम कुछ भी नहीं बता सकते हैं। रेंजर प्रमोद ठाकुर से पूछे जाने पर कहा कि नक्शा के अनुसार वन विभाग का भूमि नहीं है। वन विभाग की भूमि से हटकर काम किया जा रहा है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa