बीडीओ श्रवण राम ने अपनी पत्नी प्रीति कुमारी के विरुद्ध किया थाने में मामला दर्ज
श्री बंशीधर नगर :- बीडीओ श्रवण राम ने
अपनी पत्नी प्रीति कुमारी के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है। बीडीओ श्रवण राम ने पत्नी प्रीति कुमारी पर प्रखंड कार्यालय पहुंच मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी दस्तावेज फाड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने श्रवण राम के आवेदन पर प्रीति कुमारी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई है। बीडीओ श्रवण राम ने थाना को दिए आवेदन में लिखा है कि हम पति-पत्नी के बीच न्यायालय में कई मामला चल रहा है। कार्यालय में कार्यशाला से बाहर निकल रहा था, तभी पत्नी प्रीति कुमारी मारपीट कर सरकारी दस्तावेज फाड़ दी। उस समय कार्यालय में करीब 200 कार्यालय कर्मी, पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित थे। जिनके समक्ष प्रीति कुमारी ने मारपीट की। जिससे मैं काफी शर्मिंदा हूं। बताते चलें कि प्रखंड कार्यालय के सभागार में GPDP के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर से बाहर निकलते ही प्रीति कुमारी बीडीओ श्रवण राम के साथ मारपीट करने लगी। मारपीट के बाद श्रवण राम थाना पहुंचे और पत्नी के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करने के लिए आवेदन दिए। आवेदन मिलने पर पुलिस तत्काल प्रीति कुमारी को पकड़कर थाना लाई। यहां भी श्रवण राम और प्रीति कुमारी में हल्की नोकझोंक हुई। पुलिसकर्मियों के बीच बचाव के बाद दोनों अलग हुए। मामला दर्ज होने के बाद दोनों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया।
बीडीओ श्रवण राम और प्रीति कुमारी काफी दिनों से अलग-अलग रह रहे हैं। दोनों के द्वारा एक दूसरे पर कई मुकदमा किया गया है, जो न्यायालय में लंबित है।