पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ कारवायी करते हुए एक ट्रैक्टर को किया जप्त balu

विशुनपुरा
पुलिस ने अवैध बालू के खिलाफ कारवायी करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त किया है.
 जानकारी के अनुसार अवैध बालू उठाव एवम परिवहन करने की गुप्त सूचना मिलने पर बीती रात्रि विशुनपुरा थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने अपने दल बल के साथ विशुनपुरा मुख्यालय के संध्या रोड में छापेमारी अभियान चलाया. अभियान में संध्या गांव से अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर पकड़ा गया. पुलिस में करवाई करते हुए अवैध बालू लदे नीला रंग के सोनालिका ट्रैक्टर को जप्त कर थाना लाया है.
वहीं पुलिस की इस कारवायी से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है. मालूम हो कि थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न बालू घाटों से रात के अंधेरे में अवैध बालू का उठाव प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर किया जारहा है. बालू माफिया इस गोरख धंधे में एक मोटी रकम कमाने में लगे हुए है. हालांकि पुलिस के द्वारा अवैध बालू को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. 

इस सम्बंध में थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने बताया कि थाना कांड संख्या 21/23 धारा 379,414 भादवी, जेएमएमसीआर 54 एवम एमएमडीआर एक्ट 1957 के तहत अवैध बालू खनन एवम परिवहन करने को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa