भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट
भवनाथपुर :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भवनाथपुर नगरी के सभी विद्यार्थी सफल रहे। इस विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा। जिसमे ज्योति शुक्ला 94 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
नितिन गुप्ता 87. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए तथा आलोक कुमार 84.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोशल साइंस में अधिकतम अंक 100, साइंस में 95 , गणित में 95, अंग्रेजी में 90 अधिकतम अंक प्राप्त कर विद्यालय का एवरेज काफी अच्छा बनाए है । इस विद्यालय से इस वर्ष 10वीं में 44 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे और सभी सफल हुए।
विद्यालय की टॉपर ज्योति शुक्ला किसान पिता घनस्याम शुक्ला ने बताया कि वे 12 वीं की पढ़ाई विज्ञान विषय से करेंगी।
वे आगे बढ़कर आईएएस बन कर अपने देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय के सभी आचार्यों और माता पिता ने उनके पढ़ाई में काफी सहायता की उन्हें हमेशा मागदर्शन दिया।सफल होने पर सभी छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ब्रजेश कुमार सिंह ने बधाई दी और कहा कि विद्या भारती के लक्ष्य पर चलते हुए हमारे आचार्य जी,अभिभावक,और भैया बहन की मेहनत से ही ये मुमकिन हो पाया और उन्हें आशा है की भैया बहन आगे भी ये सफलता प्राप्त करते रहेंगे I जानकारी देते हुए उन्होंने ये भी बताया कि विद्या मंदिर में अधिकतर भैया बहन ग्रामीण क्षेत्र से आते है जिनके माता पिता की आय भी काफी कम होती फिर भी हमारा विद्यालय हमारे भैया बहनों को उन्हें आने वाले कल के लिए एडवांस टीचिंग एक्सपीरियंस का एहसास दिलाता है।
विद्यालय के सचिव अरविंद प्रताप सिंह सेंगर जी ने भी भैया बहनों को बधाई देते हुए कहा कि अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी आचार्य ,दीदी और इस परीक्षा में सम्मलित हुए सभी भैया बहन आप सभी बहुत बहुत बधाई के पात्र हैं।
आगे और अच्छे परिणाम आएं इसी आशा और उम्मीद के साथ आप सभी के उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। इस बार के परिणाम में 26 छात्रों ने प्रथम श्रेणी तथा 18 छात्रों ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त किया।