आयुषी कुमारी ने 92% लाकर विद्यालय टॉपर बनी कहा, आईएएस बनने की इच्छा रखते हैं result

मिलिनियम के छात्रा आयुषी कुमारी ने 92% लाकर विद्यालय टॉपर बनी कहा, आईएएस बनने की इच्छा रखते हैं 
श्री बंशीधर नगर'- सीबीएसई  बोर्ड के द्वारा दसवीं की परीक्षा फल शुक्रवार प्रकाशित किया गया।  मिलिनियम की छात्रा आयुषी कुमारी 92% लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं द्वितीय स्थान 91% लाकर धीरज कुमार व तृतीय स्थान ज्ञान प्रकाश 91% लाकर प्राप्त किया। सीबीएसई  टेन प्लस टू मान्यता प्राप्त विद्यालय मिलिनियम पब्लिक स्कूल के निदेशक मो मुमताज राही ने परीक्षाफल प्रकाशित होने पर सीबीएसई सचिव को बधाई दी
 साथ ही सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना भी की एवं कठिन परिश्रम के साथ लक्ष्य प्राप्त कर देश सेवा में समर्पण को कहा।विद्यालय में कुल 117 छात्र-छात्राओं सम्मिलित हुए 
जिसमें हैं टॉप टेन में आयुषी कुमारी 92%,धीरज कुमार 91%,ज्ञानप्रकाश 91%, अनामिका 88%,सुमित कुमार 84%,रंजीत कुमार 82%,संयम कुमार 82%, अभिजीत कुमार 81%, प्रगया80%,आयुष कुमार 80% लाकर टॉप टेन में नाम शामिल हुए। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य मो मंजूर आलम,शिक्षक अनेश यादव,सूरज तमंग, नागेंद्र सिंह,अखिलेश पांडेय, जयप्रकाश ठाकुर,रवि शंकर चौबे, असगर अली,रोहित राय, अर्पणा मुखिया,मनोज कुमार,प्रिया सिंह सहित अन्य का नाम शामिल है

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa