8वां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की ओर से किया गया school

20 मई 2023 को आर के पब्लिक स्कूल उंचरी मंझिआंव में 8वां वार्षिकोत्सव समारोह कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की ओर से किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में आर. के. पब्लिक स्कूल के निदेशक  गढ़वा जिला के जाने-माने शिक्षाविद् सह वरिष्ठ भाजपा नेता अलखनाथ पाण्डेय जी उपस्थित होकर कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक और शिक्षक के साथ संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किए
।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लेकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन से कार्यक्रम में चार चांद लगाने का काम किए।साथ ही आर. के. पब्लिक स्कूल उंचरी मंझिआंव के दसवीं कक्षा 2022-2023 में अच्छे नंबर से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं के बीच विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पाण्डेय के द्वारा प्राइज वितरण किया गया।इस अवसर पर अलखनाथ पांडे जी ने गर्मी छुट्टी की घोषणा करते हुए उपस्थित अभिभावकों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि गर्मी छुट्टी में अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान देने अपने बच्चों का कॉपी रोज चेक करने और उनसे रोज एक पेज हिंदी एक पेज इंग्लिश लिखकर पढ़कर अपने बच्चों से सुनाने के लिए आग्रह किए।साथ  ही उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल, पैसा, बाइक और फास्ट फूड से जितना हो सके उतना दूर रखें। बच्चों को पढ़ने लिखने के नाम पर मोबाइल ना  दें।अपने बच्चों से रोज अपना काम स्वयं करने एवं शाम को एक घंटा खेलने कूदने के लिए बाहर जाने देने के लिए अभिभावकों से अपील किए। जिससे बच्चे आत्मनिर्भर बनें और अपनी जिम्मेदारी को समझें और समय आने पर  हर परिस्थिति के लिए तैयार रहें।