पुलिस ने 5 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए, सभी के चेहरे पर मुस्कान आए। police

मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट


मेराल पुलिस ने 5 लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए, सभी के चेहरे पर मुस्कान आए।
थाना में दर्ज गुम हुए पांच मोबाइल को पुलिस ने बरामद कर मंगलवार को उनके मोबाइल फोन लौटा दिए। थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा बरामद 5 मोबाइल को अपने हाथों से लोगों को सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि एसपी अंजनी कुमार झा के नेतृत्व में जिले के पुलिस द्वारा चोरी और गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढने का अभियान चलाया गया था। उन्हें कहा कि अन्य प्राप्त आवेदनों के आलोक में कार्रवाई तेजी से जारी है। चोरी, छिनतई सहित तमाम आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए मेराल पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी का एक हिस्सा मोबाइल फोन ढूंढना भी है। सभी के खिले चेहरे, पुलिस का जताया आभार
खोया हुआ मोबाइल प्राप्त करने के बाद सभी के चेहरे पर मुस्कान आए। सभी ने मेराल थाना के प्रति आभार जताते हुआ कहा कि जनहित के कार्य में मेराल पुलिस कार्य कर रही है। मोबाइल प्राप्त करने के बाद तेनार गांव के चंपा देवी पति संतोष राम एवं दिलीप साव, हासनदाग के शंभू चौधरी, बाना के सिकेंद्र साह तथा रमुना थाना क्षेत्र के मडवनिया के अमित कुमार सिंह ने अपना मोबाइल पाने के बाद मेराल थाना पुलिस सहित इस अभियान में जुटे पूरी टीम के प्रति आभार जताया। लोगों ने कहा कि इससे पहले ऐसा नहीं होता था। उस मौके पर महिला एएसआई ललिता कुमारी, विकास दुबे मौजूद थे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa