गढ़वा सदर अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर 3 जरुरतमंद मरीजों को रक्तदान किया raktdan

गढ़वा सदर अस्पताल में रक्त की कमी से जूझ रहे  मरीजों की जानकारी 
युवा समाजसेवी दौलत सोनी को हुआ उन्होंने त्वरित संज्ञान में लेते हुए तीन अपने सहयोगियों से संपर्क किया सभी रक्तदाता दौलत सोनी के आग्रह पर गढ़वा सदर अस्पताल ब्लड बैंक पहुंचकर 3 जरुरतमंद मरीजों को रक्तदान किया
रक्तदाता
1.मुकेश दास
2. प्रियम सिंह राजपूत
3. हंसराज गुप्ता
सभी रक्तदाताओं को दौलत सोनी ने बधाई दीए आप सभी के रक्तदान करने से किसी को जीवन दान मिला मौके पर उपस्थित दौलत सोनी ने कहा की मुझे जानकारी होने पर दिन हो या रात मैं समय नहीं देखता हूं जरूरतमंद को उसी समय रक्त उपलब्ध करवाता हूं कभी-कभी तो रात की 1:00 बजे ब्लड बैंक पहुंचकर अपने सहयोगियों से रक्तदान करवाया हूं मुझे गर्व है की गढ़वा के युवा साथी आज एक मैसेज पर  लोगों का जीवन बचाने के लिए अपने जरूरी काम को छोड़कर ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करते हैं मेरा यह संकल्प है की रक्त की कमी से  किसी का जान गढ़वा जिला में नहीं जाएगा बसर्ते की खबर मुझे होनी चाहिए
मौके पर उपस्थित उमेश कश्यप, संजय चौधरी, विशाल गुप्ता,सुनील कुमार,अमित सिंह,दीपू सिंह,नवीन उपाध्याय अन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

मिलाप मेडिकल सेंटर में लगा स्वास्थ्य शिविर, 72 मरीजों को मिली निःशुल्क चिकित्सा सेवा Garhwa