11 हजार हाईटेंशन तार के चपेट में आने से सरिया शटरिंग में कार्य कर रहे एक मजदूर की हुई मौत
साकेत मिश्र
कांडी प्रखंड छेत्र के सोनपुरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 9:00 बजे एक घर में सरिया सेटरिंग के कार्य में कार्य रत
रामप्यारी यादव का पुत्र मुकेश यादव उम्र करीब लगभग 25 वर्ष
को बिजली का करंट लगने का मामला सामने आया है प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश गांव के ही सीताराम मेहता के घर में सेटरिंग का कार्य कर रहा था।
घर के नजदीक से गुजरे बिजली के तार के संपर्क में आने से उसे करंट लग गई जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों द्वारा आनन फानन में सदर अस्पताल गढ़वा ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश के दो लड़की व एक लड़का बताया जा रहा है। बच्चों की उम्र लगभग 10 वर्ष के करीब है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भेज दिया गया है।