धूमधाम से मनाया गया रामनवमी पुजा के अवसर पर निकला झांकियां up

विंढमगंज में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी पुजा के अवसर पर निकला झांकियां 

विंढमगंज भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा गुप्ता ने रामनवमी पूजा पर महिलाओं और मां भवानी क्लब के सदस्यों को सम्मानित किया

विंढमगंज से संजीव कुमार 

विंढमगंज सोनभद्र स्थानीय थाने के सामने राम मंदिर परिसर में भगवान श्री राम जी के मंदिर में राम नवमी के अवसर भगवान राम जी के जन्म दिवस के अवसर क्षेत्र की महिलाएं ने मंदिर में पहुंचकर भक्ति गीत तथा बाल रुपी सोहर गीत के रूप में गाकर भगवान श्री राम जी के जन्म उत्सव की बखान की वही भक्तों की माने तो  यह पर्व भारत में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है। रामनवमी के दिन ही चैत्र नवरात्र की समाप्ति भी हो जाती है। हिंदु धर्म शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान श्री राम जी का जन्म हुआ था अत: इस शुभ तिथि को भक्त लोग रामनवमी के रूप में मनाते हैं एवं पवित्र नदियों में स्नान करके पुण्य के भागीदार होते है।
  वही परिसर में प्रसाद रूपी भंडारे के तौर पर आयोजन किया गया था लोग प्रसाद ग्रहण भी कर रहे थे पूरे विंढमगंज क्षेत्र को (हनुमान जी के रंग) भगवा रूपी झंडे में सजाया गया था तथा जगह-जगह मेले का आयोजन की व्यवस्था बनाए गए थे आयोजन में रामनवमी सेवा समिति के द्वारा मेले में झांकियों का व्यवस्था तथा  वही हलवाई संघ भवानी क्लब  भगवान श्री राम जी के अनंत भक्त हनुमान जी के अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा था  महिला अपने अपने-कला की शक्तियों का परिचय दे रहे थे वहीं युवा वर्ग के तरफ से एक से एक कला का आयोजन भी देखने को मिला हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए जगह-जगह तमाम संगठनों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा जलपान मिठाई  इत्यादि का मुख्य व्यवस्था की गई थी वही विंढमगंज खेल ग्राउंड पर झांकियां तथा लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने वाली एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत का भी व्यवस्था किया गया था रामनवमी पर राम भक्तों की विराट रैली से जय श्रीराम की नारों गूंज उठा विंढमगंज

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa