पलामू: पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़, दैनिक उपयोग की सामग्री छोड़कर भागे उग्रवादी palamu

पलामू: पुलिस और TSPC के बीच मुठभेड़, दैनिक उपयोग की सामग्री छोड़कर भागे उग्रवादी

सोनू कुमार/पलामू

पलामू : पुलिस और टीएसपीसी उग्रवादियों के बीच छतरपुर थाना क्षेत्र के हुलसुम जंगल में सोमवार की शाम मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख कर उग्रवादी अपना दैनिक उपयोग का सामान छोड़कर भाग निकले।डीएसपी सुरजीत कुमार ने बताया कि नक्सली शशिकांत और रंजन के दस्ते से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने भारी मात्रा में कई महत्वपूर्ण सामग्री को बरामद किया है।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi