शौर्य यात्रा सह श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया:अहीर रेजिमेंट गठन के लिए यादव महासभा ने निकाली रैली
सोनू कुमार/बरवाडी
प्रांतीय यादव महासभा के छिपादोहर मंडल इकाई के तत्वाधान में आज प्रांतीय यादव महासभा का छिपादोहर मतनाग से होते हुए कुचिला से चल कर लेदगाई तक निकाली गई रैली। जहां हजारों हजार की संख्या में लोगों ने अपनी मांगों को लेकर धूमधाम से रैली निकाले जहां कार्यक्रम में रेजांगला शौर्य यात्रा सह श्रद्धांजलि समारोह का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रांतीय यादव महासभा के पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित लोगों ने बताया कि बहुत दिनों से यादव समाज के लोगो के द्वारा अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई पहल नहीं कि गई है। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती है तो आगे इससे भी बड़ा रैली निकाली जाएगी। जहां सभी यदुवंशी साथी अपने हक और अधिकार के लिए हर समय तैयार रहें। कहा कि अहीर रेजिमेंट हक है हमारा, इसे हरहाल में देना होगा। कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराए। गौर चंद्र यादव ने कहा कि रेजांगला में अहीर रेजिमेंट ने चीनियों को खदेड़ने का काम किया था। इसमें हमारे कई साथी शहीद हो गए थे जो युगों-युगों तक याद रहेगा।
जहां मौके पर तेतर यादव मोसाफिर यादव सुबाश यादव दीपक यादव धर्मदेव यादव विजय यादव कौशल यादव मुकेश यादव हरिशंकर यादव रविसंकर यादव विजय यादव संतोष यादव संजय यादव सरजू यादव उपेंद्र यादव सुनील यादव भोला यादव सकेंदर यादव कमलेश यादव आशीष यादव परदीप यादव केशवरी यादव राजेन्द्र यादव अनिल यादव महेंद्र यादव सुरेश यादव समेत प्रखंड के सभी यादव समाज के लोग मौजूद थे।