मेराल से अमरेश उरांव की रिपोर्ट
स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा की दी गई जानकारी
मेराल थाना पुलिस एवं सड़क सुरक्षा टीम गढ़वा के द्वारा मंगलवार को प्रखंड के बाना हाई स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बच्चों को जागरूक किया गया। इस दौरान बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति महत्वपूर्ण जानकारी एवं ट्रैफिक यातायात नियमों के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक नियम की जानकारी दी गई, वही उन्हें यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों से भी अवगत कराया गया।
विद्यार्थियों को बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। सड़क सुरक्षा के सदस्यों द्वारा अपील किया कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें और सीट बेल्ट का प्रयोग करने हेतु परिवार एवं विद्यार्थियों को प्रेरित करें। इस दौरान यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने के लिए विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र उरांव ने कहा कि गलती से भी यातायात नियमों का उल्लंघन ना करें। उन्होंने बच्चों को अपने तथा अपने परिवार के लिए कभी भी तेज गति से वाहन नहीं चलाने तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुलिस पदाधिकारी योगेंद्र उरांव, जिला सड़क सुरक्षा मैनेजर संजय बैठा, नीरज पांडे शामिल थे।