राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया
श्री बंशीधर नगर-जेएसएलपीएस विलासपुर कलस्टर अंतर्गत ग्राम हुलहुला खुर्द व बिलासपुर पंचायत भवन में सोमवार को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया गया इस अवसर पर पंचायत भवन परिसर से स्वच्छता जागरूकता रैली निकाला गया स्वच्छता जागरूकता रैली पंचायत भवन परिसर से निकलकर गांव के विभिन्न टोलों का भ्रमण करते हुये पुनः पंचायत भवन परिसर में पहुंचकर सम्पन्न हो गया।इसके बाद पंचायत भवन में रैली में शामिल सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर हमारा पंचायत स्वच्छ, स्वस्थ्य रहे इसके लिये महिला एवं मैत्री सदस्यों को शपथ दिलाया गया तथा पंचायत को साफ सुथरा रखने,पेड़ पौधे लगाने,सोखता निर्माण,स्वच्छता आदि पर चर्चा किया गया इस अवसर पर बेहतर कार्य के लिये महिला समूह को पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अमर राम,पंचायत की मुखिया सुशीला देवी,अनुराधा देवी,मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र प्रसाद,रोजगार सेवक श्रवण राम,सामुदायिक समन्वयक राजकुमार राम,जेंडर सी आरपी पूनम देवी,पिंकी देवी,वाजदा खातून,शशि प्रभा,रहीशा,शीला देवी,नूरजहां, रेशमा, कमला, सहित समूह की महिलाएं उपस्थित थे।