रोजेदारों ने अंतिम जुम्मे को हजारों रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा कि ramjan

रोजेदारों ने अंतिम जुम्मे को हजारों रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा कि
श्री बंशीधर नगर-पवित्र माह ए रमजान महीना के अंतिम जुम्मे को हजारों रोजेदारों ने अलविदा की नमाज अदा किया।तपती धूप व भीषण गर्मी में मस्जिदों में जाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अलविदा की नमाज अदा किया अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों मे अलविदा का नमाज अदा किया गया अलविदा के नमाज जामा मस्जिद नगर उंटारी,जामा मस्जिद चेचरिया, बरडीहा जामा मस्जिद, नरही मस्जिद, कधवन मस्जिद,कोइन्दी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में अलविदा का नमाज अदा किया गया अलविदा की नमाज पढ़ने के लिए सुबह से ही बूढ़े बुजुर्ग बच्चे नौजवानों का मस्जिद में आना शुरू हो गया था।जामिया इस्लामिया जब्बारिया मस्जिद में पेशे इमाम अब्दुल कादिर साहब ने कहा कि
रमजान के महीने में रहमतों की बारिश होती है जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं जहन्नुम के दरवाजे बंद कर दिये जाते हैं.उन्होंने कहा कि हर मुसलमान को जकात व फितरा निकाल कर गरीबों में तकसीम करनी चाहिए ताकि गरीब व असहाय लोग भी खुशी-खुशी ईद का त्योहार मना सकें। उन्होंने कहा कि जो शख्स अपने माल का जकात निकालता है,उसका माल पाक व साफ हो जाता है साथ ही उसके माल में बरकत होती है.सदर तौहिद खान ने कहा कि अलविदा का नमाज अदा करने के बाद  देश और मुल्क में अमन -चैन की दुआ मांगी गई मौके पर आमिन खान,पूर्व सदर तस्लीम खान सीनियर,तस्लीम खान,शमीम खान, शोएब आलम,नेपाली खान,महमूद आलम,सुहैल आलम,बाबू ख़लीफ़ा,तौवाब खान,फुलटून खान, सहित बड़ी संख्या में लोगो ने अलविदा की नमाज अदा किया। इधर बरडीहा मस्जिद में सदर मुश्ताक अहमद शेख,डॉ ताहीर अंसारी, राहत हुसैन,मसउवर अंसारी,हाफिज मनउवर अंसारी, मौलाना आबिद हुसैन,हाफिज जावेद अख्तर,रागिब, रासिब,इंतजार,समसिर,
,गुलाम मकसूद सहित बड़ी संख्या में लोगों ने अलविदा का नमाज अदा किया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa