पवित्र माह ए रमजान मुबारक अल्लाह का महीना है :सलाहुद्दीन ramjan

पवित्र माह ए रमजान मुबारक अल्लाह का महीना है :सलाहुद्दीन
श्री बंशीधर नगर:--- पवित्र माह ए रमजान मुबारक अल्लाह का महीना है यह महीना सब्र तथा गमख्वारी का भी है। इस महीने में हर मुसलमान के लिए रोजे फर्ज है चाहे वह गरीब हो या अमीर रमजान औरों की तकलीफ समझने का जज्बा देता है उक्त बातें नगर उंटारी राजद प्रदेश सचिव व पूर्व सदर सलाहुद्दीन खान  ने कहीं। उन्होंने कहा कि कुरान ए पाक भी यही कहता है कि सच्चा मुसलमान वह है जो हर बुराई से दूर रहे केवल पूरे दिन भूखा रहना ही रोजा नहीं है बल्कि रोजेदारों के लिए कुछ नियम भी होते हैं जो हमें हाथ, पैर, कान, नाक तथा जबान से भी होने वाले गुनाहों से बचाता है। उन्होंने कहा कि यह महीना माफी का महीना है इस माह में अल्लाह इंसानों के सभी गुनाहों को माफ कर देता है। उन्होंने कहा कि पवित्र माह ए रमजान प्रेम एवं सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुराइयों से दूर रहकर जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए तथा मुल्क की तरक्की की दुआ भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रोजेदारों के माने तो रमजान पवित्र रहमत एवं बरकतों का महीना है सुबह में शहरी एवं शाम में इफ्तार का आयोजन इसकी अनूठी पहचान है। उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान में आपसी प्रेम दूसरे महीने से कहीं ज्यादा सभी मजहब के लोगों में दिखाई पड़ता है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa