टोंगरी से युवक का शव बरामद, शरीर पर चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस
सोनू कुमार/लातेहार
लातेहार मनिका थाना क्षेत्र के एक टोंगरी से एक युवक का शव बरामद हुआ है. युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं. मृतक की पहचान मनिका थाना क्षेत्र के नावाडीह ग्राम निवासी विकास भुईंया के रूप में हुई है. पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ग्रामीणों ने शनिवार सुबह को टोंगरी में शव को पड़ा देखा. इसके बाद घटना की जानकारी मनिका थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर मामले का हो पायेगा खुलाया परिजनों के अनुसार, विकास भुईंया शुक्रवार को मनिका हाट बाजार गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा था. थाना प्रभारी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि शव को देखने से लगता है कि उसकी हत्या शुक्रवार देर शाम की गयी है. हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि विकास की हत्या किसने और क्यों की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को लातेहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिर्पोट आने पर ही अन्य बातों का खुलासा हो पायेगा.