शाखा प्रबंधक व जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर पनशाला का किया उद्घाटन pansala

शाखा प्रबंधक व जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर पनशाला का किया उद्घाटन

 धुरकी (बेलाल अंसारी )

धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत स्थित केनरा बैंक के समीप यात्री शेड में पनशाला का उद्घाटन केनरा बैंक के शाखा प्रबंधक नालांदु विश्वास मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह गोंड  उप मुखिया धीरेंद्र चंद्रवंशी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर पनशाला  का शुभारंभ किया
इस दौरान शाखा प्रबंधक ने बताया की अप्रैल का महीना मध्य हो चुका है और गर्मी भी भीषण रूप से  रोज बढ़ रही है उन्होंने कहा की इस सड़क से गुजरने वाले राहगीर या बैंक में आने वाले   ग्राहकों  को प्यास लग जाने पर इधर उधर भटकना पड़ता था इसलिए शुद्ध एव ठंड पेयजल का प्रबंध कर दिया है ताकि लोगों को अब भटकना ना पड़े
इधर पनशाला खुलने से  आस पास के ग्रामीणों एव राहगीरों ने शाखा प्रबंधक को इस नेक कार्य से सराहना व्यक्त किया तथा लोगो में  उत्साह  देखा गया
इस मौके पर इकराम खान, लतीफ अंसारी, महताब अंसारी, अबरार अंसारी,पंकज गुप्ता, धर्मपाल गुप्ता,हरिनारायण यादव,प्रयाग यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa